Bareilly: कंपनी निदेशक को लगाया आठ करोड़ रुपये का चूना, दंपती समेत चार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

[ad_1]

FIR lodged against four including Noida company owner for Fraud in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock

विस्तार


नोएडा की एक कंपनी के मालिकों ने बरेली निवासी कंपनी के निदेशक को आठ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। निदेशक ने थाने से लेकर अधिकारियों के यहां शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइंस निवासी चंदन कुमार पासवान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी वेलकिन जोन इंडिया कपड़ा व्यवसाय करती है। नोएडा की कंपनी इनोचेन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड का मालिक शाहबाज खां कुछ लोगों के साथ दो साल पहले चंदन की कंपनी के पूर्व निदेशक नितिन जायसवाल के बरेली आवास पर आया था। यहां चंदन से मुलाकात के बाद कुछ शर्त के साथ व्यापार करने की सहमति बनी थी। शाहवाज और उसकी पत्नी आयशा ने चंदन की कंपनी के साथ 22 माह तक व्यापार किया। इस दौरान चंदन ने अपनी व दूसरी कंपनियों से भी आरोपियों की कंपनी में व्यापार के लिए करीब 5.50 करोड़ रुपये निवेश कराए।

सत्ता का संग्राम: वरुण-मेनका के गढ़ में नेताओं के बीच चुनावी बहस, जानिए पीलीभीत में किसने क्या कहा

उन्होंने जब शाहबाज खां से इस रकम के साथ ही करीब ढाई करोड़ ब्याज का हिसाब मांगा गया तो उसने फर्जी दस्तावेज थमा दिए। जब कंपनी ने मूल दस्तावेज मांगे तो वह टालमटोल करने लगा और फरार हो गया। काफी प्रयास के बाद शाहबाज बात करने को तैयार हो गया। दो लोगों के साथ आठ मार्च को बरेली स्थित कार्यालय आया। रुपये मांगने पर वह भडक़ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *