[ad_1]

स्टॉल पर जानकारी लेते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में आयोजित रबी गोष्ठी का मंच बृहस्पतिवार को खुली चौपाल में तब्दील रहा। किसानों ने सरकारी घोषणाओं और अफसरों के दावों का सच उजागर किया तो मंच पर अफसरों को तलब कर जवाब मांगा गया। किसानों ने बताया कि एक तरफ तो शासन ने एक अप्रैल से नलकूपों का बिजली बिल माफ कर दिया है, दूसरी तरफ बकायेदारी में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभियंता कहते हैं कि इस संबंध में उनके पास लिखित आदेश नहीं आया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इस पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता रणविजय सिंह को मंच पर तलब कर लिया। मुख्य अभियंता सफाई दे रहे थे, तभी नवाबगंज के ग्रेम गांव से आए किसान शिवदयाल बोल पड़े कि ‘…एक अप्रैल के बाद का बिल भी जुड़कर आ रहा है।’ कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि वह लखनऊ जाकर आदेश नहीं जारी होने के मुद्दे को देखेंगे, लेकिन सीएम की घोषणा का पालन अभियंताओं को करना है।
भारतीय पशुचिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान के सभागार में आयोजित गोष्ठी में आगरा, बरेली व अलीगढ़ मंडल के 12 जिलों से आए किसानों ने प्रतिभाग किया। बताया गया कि पराली प्रबंधन के लिए बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की पहल पर विकसित एप की तर्ज पर कृषि विभाग पूरे प्रदेश के लिए एप विकसित करेगा।
[ad_2]
Source link