[ad_1]

नाथ कॉरिडोर का मॉडल
– फोटो : BDA
विस्तार
बरेली में लोक निर्माण विभाग नाथ कॉरिडोर की पांच सड़कों को 31 मार्च तक बनाकर तैयार कर देगा। अन्य छह मार्गों का निर्माण होने में समय लगेगा, लेकिन सभी सड़कें दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता अभिनेष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पांच मार्गों पर काम शुरू हो चुका है। पांच मार्गों के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। 11वें मार्ग (सुभाषनगर पुलिया से तपेश्वरनाथ मंदिर तक) के लिए दो बार टेंडर निकाले गए। दोनों बार एक-एक टेंडर ही आए। मुख्यालय को अवगत कराया गया है। वहां से अनापत्ति मिलने पर टेंडर स्वीकृत होगा।
इन मार्गों का हो रहा निर्माण
कुदेशिया फाटक से त्रिवटीनाथ मंदिर तक।
नैनीताल रोड से सूद धर्मकांटा तक।
हार्टमैन ब्रिज से रामलीला मैदान तक।
मढ़ीनाथ मंदिर से श्मशान भूमि तक।
डेलापीर से सूद धर्मकांटा तक।
[ad_2]
Source link