[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के किला क्षेत्र में रहने वाली युवती से शादी की जिद पर अड़े युवक ने उसे कार से बाजार घुमाने के बहाने अगवा कर लिया। उसे उत्तराखंड में काठगोदाम ले जाकर बंधक बना लिया गया। युवती की मां ने आरोपियों के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किला क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनकी दुकान पर एक साल पहले काठगोदाम निवासी अक्कू और उसकी पत्नी सीमा आए। उनकी छोटी बेटी दिव्यांग है, जो दुकान पर उनका हाथ बंटाती है। ये लोग उसकी शादी अपने बेटे सागर से कराने के लिए कहने लगे।
ये भी पढ़ें- बरेली में नौवीं महिला की मौत: वारदात का फिर वही तरीका, खेत में पड़ी मिली लाश, साड़ी से कसा गया गला
[ad_2]
Source link