Bareilly: भाजपा नेता फिजा के पेट पर मारी लात, गर्भपात; एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

[ad_1]

BJP woman leader miscarries due to beating in Bareilly

पीड़ित फिजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में पिटाई के दौरान पेट पर लात लगने से घायल बारादरी थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेत्री फिजा का गर्भपात हो गया। वह पूर्व में भाजपा के टिकट पर पार्षदी का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। मामले में कार्रवाई करने के बजाय बारादरी पुलिस चार दिन से टाल रही थी। परेशान पति सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डाल दी। इसका संज्ञान लेकर एसएसपी ने फटकार लगाई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रोहली टोला निवासी भाजपा कार्यकर्ता शारिक 30 अगस्त की रात पत्नी फिजा के साथ घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पड़ोसियों ने शारिक से अभद्रता कर दी। शारिक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिजा ने पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। उनके पेट पर लातें मारीं। इलाज के दौरान सोमवार को उनका गर्भपात हो गया। तब घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें 20-25 लोग शारिक को पीटते दिख रहे हैं।

पीड़ित के भाई का भी पुलिस ने किया चालान 

शारिक की ओर से 30 अगस्त को साजिद सकलैनी, रईस, शब्बीर, नजीब, इदरीश और भूरा व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। शारिक के मुताबिक उस दिन इंस्पेक्टर हिमांशु निगम अवकाश पर थे। प्रभारी इंस्पेक्टर अली हसन ने पहले उन्हीं को थाने में बैठाने की कोशिश की। 

ये भी पढ़ें- Bareilly News: दधिकांदो शोभायात्रा के चलते नमाज के समय में बदलाव, बनी सहमति; पेश होगी सौहार्द की मिसाल

जब उन्होंने अपनी पिटाई का वीडियो दिखाया तो छोड़ दिया पर उनके छोटे भाई आरिफ को बैठा लिया। पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ उनके भाई का भी शांतिभंग में चालान कर दिया। तब से आज तक वह थाने की दौड़ लगाता रहा। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने भी कोई तवज्जो नहीं दी। फिजा का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *