Bareilly: मनौना धाम के महंत ने महिला को मारा घूंसा, धक्का देकर गिराया, तख्त और ठेले पलटे; वीडियो वायरल

[ad_1]

Manauna Dham Mahant misbehaved with woman shopkeeper in Bareilly

महंत ने दुकानदारों से की अभद्रता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में प्रभु खाटू श्याम से जुड़े मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान का ठेले व तख्त पलटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महंत दुकानदारों से मारपीट करते व महिला को धक्का देते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद महंत ने एक और वीडियो जारी कर इसे खुराफातियों की शरारत बताया है।

आंवला से बिसौली रोड पर खाटू श्याम के निर्माणाधीन मंदिर मनौना धाम में रोज सैकड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। हर दिन यहां मेले जैसा माहौल रहता है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। वीडियो में महंत मंदिर के रास्ते में लगी पूजा सामग्री आदि की दुकानों को पलटते दिख रहे हैं। एक महिला दुकानदार भी महंत के गुस्से का शिकार हो गई। महंत महिला दुकानदार को घूंसा मारते दिखाई दे रहे हैं, फिर उसे धक्का देकर गिरा देते हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *