Bareilly: ‘मुहर लगाने के बदले भी दो हजार रुपये लेता है दीवान’, सिपाही ने खोली थाने में रिश्वतखोरी की पोल

[ad_1]

Viral video of constable accusing police of taking bribe in Bareilly

सिरौली थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र की नबावपुरा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों थाने के एक हेंड कांस्टेबल पर वसूली का आरोप लगा रहे हैं। थाने के इंस्पेक्टर के लिए भी अपशब्द कह गए हैं। वीडियो की जांच सीओ आंवला को सौंपी गई है। 

रात में बनाए गए वीडियो में सिपाही और होमगार्ड बातचीत कर रहे हैं। 5:17 मिनट के वीडियो में वे कहते हैं कि सिरौली थाने का हेड कांस्टेबल (दीवान) यहां आने वालों से वसूली करता है। मुहर लगाने के बदले भी वह दो हजार रुपये लेता है। इंस्पेक्टर की जानकारी में भी यह सब है। वह भी रुपये बटोर रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *