Bareilly: यातायात नियम तोड़े तो ड्राइविंग लाइसेंस होगा निरस्त, नवंबर में 62 वाहन चालकों पर हुई ये कार्रवाई

[ad_1]

35 driving licenses suspended every month for breaking traffic rules in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में बार-बार जुर्माना के बाद भी लोग यातायात नियम तोड़ने से नहीं चुके रहे। ऐसे में परिवहन विभाग हर माह औसतन 35 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर रहा है। एक से 30 नवंबर तक चले यातायात माह के दौरान 62 वाहन चालकों के ड्राइविग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए हैं। यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने पर 14 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर 1.78 करोड़ से ज्यादा जुर्माना भी ठोंका गया।

शासन 2030 तक सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा शून्य पर लाना चाहता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, परिवहन और लोक निर्माण के साथ स्वास्थ्य विभाग भी काम कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क हादसों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कुछ स्थानों पर जिम्मेदारों के स्तर से व्यवस्था को नजरअंदाज किया जाता है, वहीं आम आदमी भी इसमें पीछे नहीं है। सड़क पर वाहन चलाने के लिए यातायात नियम निर्धारित हैं। ड्राइविंग लाईसेंस जारी होने से पहले वाहन चालक को टेस्ट से भी गुजरना होता है, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने के बाद वाहन चालक यातायात नियमों को दरकिनार कर देते हैं।

UP News: इस शहर में सीसीटीवी से होगी बरातघरों की निगरानी, अवैध पार्किंग पर कटेंगे वाहनों के चालान

यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या निरस्त करने का अधिकार परिवहन विभाग के पास है। हर माह औसतन 35 लाइसेंस निलंबित किए जाने के बाद भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *