Bareilly: यात्रियों के लिए राहत की खबर, रोडवेज की एसी बसों में 16 दिसंबर से घट जाएगा 10 फीसदी किराया

[ad_1]

Roadways AC buses fare will be reduced by 10 percent from December 16

जनरथ बस।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रोडवेज की एसी बसों में 16 दिसंबर से किराया 10 फीसदी तक घट जाएगा। सर्दी का सीजन शुरू होने के साथ जनरथ श्रेणी की एसी बसों में यात्रियों की संख्या घटने पर परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है।

बरेली, रुहेलखंड और पीलीभीत डिपो के पास जरनथ श्रेणी की 32 बसें हैं। इनका संचालन बरेली से दिल्ली और बरेली से लखनऊ के बीच होता है। गर्मियों के सीजन में बसों में सीटों के लिए मारामारी रहती है। यात्री ऑनलाइन बुकिंग भी कराते हैं, लेकिन सर्दियों के सीजन में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *