Bareilly: यूपी में सख्ती, इसलिए बिहार-बंगाल में फैलाया पशु तस्करी का जाल, मुठभेड़ में पकड़े गए तस्कर

[ad_1]

Bareilly police arrested two animal smugglers in encounter

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बरेली के इज्जतनगर इलाके में शुक्रवार रात मुठभेड़ में पकड़े गए पशु तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टा पशुओं की तस्करी करते थे। यूपी में गो तस्करी पर सख्ती की वजह से यहां खरीदफरोख्त नहीं करते। यहां से पशुओं को पकड़कर बंगाल और बिहार ले जाकर बेच देते थे। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

एक सप्ताह पहले बड़ा बाइपास स्थित लालपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान आरटीओ ने गोवंशीय पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा था। चालक कूदकर भाग गया था। इज्जतनगर थाने में पशु क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को इसी ट्रक को छुड़ाने बिजनौर निवासी अंतरराज्यीय तस्कर कादिर और मुजफ्फनगर का नाजिम बरेली आए थे। ट्रक नहीं छूटा तो आरोपी बड़ा बाइपास पर चले गए। वहां काफी संख्या में गोवंशीय पशु देखकर तस्करों के मन में लालच आ गया।

ये भी पढ़ें- UP News: मुस्लिम से हिंदू बनी खुशबू को अगवा कर ले गए मायके वाले, बरेली के युवक से किया था प्रेम विवाह

तस्करों ने विलयधाम के पास पशुओं को इकट्ठा कर साथी कुलदीप सिंह को ट्रक का इंतजाम करने के लिए कहा। इस बीच वहां पुलिस पहुंच गई। कदीर ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इससे इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह और सिपाही विशाल घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से कदीर घायल हो गया। पुलिस ने कदीर और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों का साथी पंजाब का कुलदीप सिंह उर्फ सागर मौका पाकर भाग गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *