[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत ने बरेली के सुभाषनगर सबस्टेशन के उप खंड अधिकारी (एसडीओ) रामजगत वर्मा को निलंबित कर दिया है। रामजगत वर्मा भ्रष्टाचार के मामले में नामजद हुए थे। मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने उनके निलंबन की संस्तुति 27 जनवरी को ही कर दी थी।
सुभाषनगर सबस्टेशन के जेई सुरजपाल गुप्ता और संविदाकर्मी नरेंद्र सिंह रावत 26 जनवरी को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए थे। एसडीओ इस मामले में सह अभियुक्त हैं। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जेई और संविदाकर्मी जेल भेजे जा चुके हैं।
एसडीओ के खिलाफ भी साक्ष्य मिल चुके हैं। घूसखोरी में पकड़े जाने से 37 मिनट पहले जेई और एसडीओ में बातचीत हुई थी। जेई के फोन में इसकी रिकॉर्डिंग मिली थी। इसी आधार पर उनको निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में एसडीओ देवीपाटन क्षेत्र के गोंडा से संबद्ध रहेंगे।
[ad_2]
Source link