Bareilly News: अटल सेतु पर तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, युवा कारोबारी की मौत

[ad_1]

Young businessman dies in road accident in Bareilly

सिद्धार्थ चंद्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के युवा कारोबारी सिद्धार्थ चंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

सौ फुटा रोड स्थित संस्थान के मालिक सिद्धार्थ चंद्र सिटी सब्जी मंडी बिहारीपुर के निवासी थे। वह 10 दिसंबर की शाम अपनी बुलेट बाइक से घर की ओर आ रहे थे। चौपुला के अटल सेतु पर अयूब खान चौराहे की ओर से चढ़े, तभी पुल के ऊपर तिराहे पर चौकी चौराहा की ओर से आते हुए किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे सिद्धार्थ बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और बेहोश हो गए।

किसी राहगीर ने उन्हें पहचान कर परिजनों को सूचना दी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार शाम सिद्धार्थ का निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, मां, छोटे भाई और तीन बहनों को छोड़ गए। दिसंबर में सिद्धार्थ की शादी को एक साल हुआ था। शहर के कई सामाजिक संगठन के लोग और जनप्रतिनिधि उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *