Bareilly News: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप

[ad_1]

accused old man dead body found hanging from a tree in Bareilly

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग का शव शुक्रवार को पेड़ पर लटका मिला। सुबह जब लोग टहलने निकले तो उसका शव शहतूत के पेड़ पर लटका देखा। सूचना मिलते ही उसके परिजन पहुंच गए। उन्होंने बुजुर्ग की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने बृहस्पतिवार को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से आरोपी लापता हो गया था। 

यह था मामला 

फरीदपुर कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली पांच साल की बच्ची बृहस्पतिवार दोपहर घर के बाहर गली में खेल रही थी। आरोप है कि घर के सामने रहने वाला 60 वर्षीय शेर मोहम्मद टॉफी दिलाने का लालच देकर उसे अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *