Bareilly News: मीट फैक्टरी से लौटते युवक की मौत, भीड़ ने गोली मारने का शोर मचाकर पुलिस को पीटा

[ad_1]

Angry mob thrashed policemen after youth death at late night in Bareilly

अरकान कुरैशी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात का एक युवक का शव नहर के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि बिथरी थाने की टीपी नगर चौकी की चीता बाइक वहां खड़ी थी। लोगों ने चीता बाइक सवार पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी तो वह बाइक छोड़कर भाग गए। एक दरोगा पर हमले की कोशिश की गई तो उन्होंने रिवाल्वर तानकर खुद को बचाया। 

जानकारी के मुताबिक बिथरी थाना क्षेत्र के गांव परसोना निवासी अरकान कुरैशी कैंट थाना क्षेत्र की मारिया फ्रोजन मीट फैक्टरी में काम करता था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे वह फैक्टरी से घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। किसी ने उसके घरवालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। गांव से पहले नहर के पास उसका शव पड़ा मिला। बाइक भी पास में पड़ी थी। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *