[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में एक युवक ने किशोरी के साथ किया। उसके अश्लील फोटो खींच लिए। फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर युवक ने किशोरी से लाखों रुपये मंगवा लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बारादरी क्षेत्र की एक बस्ती के निवासी शख्स ने बताया कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है। उसे पड़ोसी युवक आदित्य भारतीय ने प्रेमजाल में फंसा लिया। उनकी बेटी से जबरन संबंध बनाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए। फोटो के जरिये आदित्य ने उनकी बेटी से घर में रखे उनके डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये, बहन की गुल्लक से 60 हजार रुपये और मां के दो लाख रुपये के जेवर मंगवा लिए।
आदित्य ने किशोरी की मां के जेवर गिरवी रख दिए। किशोरी से पूछताछ की तो इस बारे में पता चला। आदित्य के पिता अनूप बुआ अंजुम भारती, चाचा मनु भारती और मामा सूरज भारती भी किशोरी को धमकाते थे और घर से रुपये मंगवाते थे। आदित्य उनकी बेटी और उनके परिजनों को लगातार धमकी दे रहा है। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link