Bareilly News: रोडवेज बस की टक्कर से छह साल के बच्चे की मौत, भीड़ ने चालक को पकड़ा

[ad_1]

Roadways bus crushed six year old child in Bareilly

असद मोहम्मद का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फतेहगंज पूर्वी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस ने छह साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने बस चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। 

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला सराय खाम निवासी रफीक का छह वर्षीय पुत्र असद मोहम्मद रविवार सुबह सड़क पर जा रहा था। उसी दौरान वहां से गुजर रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा होते हुए लोगों की भीड़ जुट गई। चालक बस को छोड़कर भागने लगा। 

स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मासूम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *