Bareilly News: सदर तहसील में अमीनों और एंटी करप्शन टीम के बीच हुई मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

[ad_1]

Fight between Amins and anti corruption team in Sadar Tehsil bareilly

अमीनों और एंटी करप्शन टीम के बीच हुई मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली की सदर तहसील में सोमवार शाम राजस्व संग्रह अमीनों और एंटी करप्शन टीम के बीच खींचतान और मारपीट हो गई। हंगामे के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। रात में ही एंटी करप्शन टीम ने मारपीट का आरोप लगाकर सीओ प्रथम को तहरीर दे दी।

शाम सात बजे तहसील पहुंची एंटी करप्शन टीम ने वाकी बासिल नवीस (डब्ल्यूबीएन) से कहा कि उन्हें अमीन रामजी शरण पर दर्ज कराए भ्रष्टाचार के मुकदमे से संबंधित रिकॉर्ड सौंपा जाए। अगर अमीन कोई रसीद काटने का दावा कर रहे हैं तो रसीद बुक की कॉपी भी दी जाए ताकि वह विवेचना को आगे बढ़ा सकें। इस बीच यहां रामजी शरण के भाई अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पटेल पहुंच गए। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क कर दस्तावेज लिए जाएं। किसी कर्मचारी पर दबाव बनाना गलत है। टीम के साथ इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी को देखकर अमीनों ने हंगामा कर दिया। जाहिर है कि वारसी पहले से ही साजिशन रामजी शरण को ट्रैप कराने में आरोपी हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- Pilibhit: खेत में खोदाई के दौरान मिली पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा अर्चना

दोनों पक्षों में बहस के बाद खींचतान शुरू हुई और फिर मारपीट होने लगी। तहसील में हंगामा हुआ तो एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और तहसीलदार रामनयन मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया। मौके से टीम निकल गई। इधर, अमीन संघ ने बैठक कर डीएम से शिकायत करने की रूपरेखा बनाई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *