Bareilly News: 24.62 करोड़ से चमकेंगी नाथ कॉरिडोर की आठ सड़कें, लोक निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति

[ad_1]

roads connecting the seven Nath temples will be widened in Bareilly

बरेली त्रिवटी नाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर के तहत 24.62 करोड़ रुपये की लागत से शहर की आठ सड़कों का चौड़ीकरण होगा। 10.9 किमी लंबी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने बजट स्वीकृत किया है।

शहर स्थित तपेश्वरनाथ, अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, मढ़ीनाथ एवं धोपेश्वरनाथ मंदिर लोक आस्था के केंद्र हैं। सावन में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। आमदिनों में भी काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इन मंदिरों को आपस में जोड़ने के लिए नाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इन मंदिरों को जोड़ने वाले आठ मार्गों के चौड़ीकरण से जहां श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, वहीं जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इन सड़कों के बहुरेंगे दिन

– मढ़ीनाथ मंदिर से मढ़ीनाथ क्रॉसिंग से सिटी श्मशान भूमि तक 1.2 किमी लंबी सड़क का निर्माण (लागत 2.10 करोड़ रुपये)।

– बदायूं रोड स्थित 84 घंटा मंदिर से मढ़ीनाथ मंदिर तक 950 मीटर लंबी सड़क का निर्माण (लागत 1.70 करोड़ रुपये)।

– किला क्रॉसिंग से अलखनाथ मंदिर होते हुए चौधरी तालाब तक 1.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण (लागत 4.84 करोड़ रुपये)।

– कुदेशिया क्रॉसिंग से हार्टमैन पुल तक 1.3 किमी लंबी सड़क का निर्माण (लागत 3.25 करोड़ रुपये)।

– हार्टमैन पुल से रामलीला मैदान तक 800 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण (लागत 3.64 करोड़ रुपये)।

– कुदेशिया क्रॉसिंग वाया नैनीताल रोड, त्रिवटीनाथ मंदिर से धर्मकांटा चौराहे तक 1. किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण (लागत 3.77 करोड़ रुपये)।

– धर्मकांटा चौराहे से डेलापीर तक 2.1 किमी लंबी सड़क का नवीनीकरण (लागत 2.93 करोड़ रुपये)।

– सौ फुटा रोड से पीलीभीत बाइपास तक 1.750 किमी लंबी सड़क का नवीनीकरण (लागत 2.37 करोड़ रुपये)।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *