Basketball Championship: बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन, लड़कों में मिजोरम, लड़कियों में कर्नाटक बना विजेता

[ad_1]

बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम।

बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद मैदान कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक रहा। लड़कियों के वर्ग में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खिताब कर्नाटक के नाम रहा। कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु  को 41-39 के नजदीकी अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं लड़कों के वर्ग में मिजोरम ने हरियाणा को 49-31 के अंतर से हराया। इस दौरान खेल सचिव आईएएस राजेश शर्मा ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीमों को सम्मानित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में देश भर की टीमों ने हिस्सा लिया। 

जिम्नास्टिक में कुशाग्र, आरोही जीते
 रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां में सोमवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। एसडीएम मुनीष शर्मा ने मुख्य अतिथि और हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव एसडी रत्न और ऊना के सचिन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-10 वर्ग में कांगड़ा टीम बी के कुशाग्र ने प्रथम, कांगड़ा टीम ए के महावीर ने द्वितीय और सारांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा टीम ए के आर्यन ने प्रथम, कांगड़ा टीम बी के सक्षम ने द्वितीय और कपीश डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 अंडर-12 लड़कियों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम, ऊना की दृश कौर ने द्वितीय और कांगड़ा की टीम ए की आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कियों की बैलेंसिंग बीम में कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम, आकृति ने द्वितीय और जैसलीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा की टीम ए के पारिन शर्मा ने पहला, लक्ष्य ने दूसरा और अक्षित मसंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोमिल हॉर्स में कांगड़ा की टीम ए के लक्ष्य ने प्रथम, अभिनीत ने द्वितीय और पारिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पांवटा यूनाइटेड फुटबाल क्लब ओर से करवाए गए पांचवें सुपर फुटबाल कप का खिताब पीयूएफसी पांवटा सीनियर (ए) ने जीता है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पीयूएफसी पांवटा सीनियर (ए) ने  पीयूएफसी-बी टीम को 3-0 से हराया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 30 टीमों ने भाग लिया।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को 51,000 और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 31,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सदस्य नवीन कौशिक, अनुज शर्मा और संजीव बब्बू ने बताया कि पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में प्रतियोगिता करवाई गई।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद मैदान कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक रहा। लड़कियों के वर्ग में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खिताब कर्नाटक के नाम रहा। कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु  को 41-39 के नजदीकी अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं लड़कों के वर्ग में मिजोरम ने हरियाणा को 49-31 के अंतर से हराया। इस दौरान खेल सचिव आईएएस राजेश शर्मा ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीमों को सम्मानित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में देश भर की टीमों ने हिस्सा लिया। 

जिम्नास्टिक में कुशाग्र, आरोही जीते

 रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां में सोमवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। एसडीएम मुनीष शर्मा ने मुख्य अतिथि और हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव एसडी रत्न और ऊना के सचिन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-10 वर्ग में कांगड़ा टीम बी के कुशाग्र ने प्रथम, कांगड़ा टीम ए के महावीर ने द्वितीय और सारांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा टीम ए के आर्यन ने प्रथम, कांगड़ा टीम बी के सक्षम ने द्वितीय और कपीश डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 अंडर-12 लड़कियों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम, ऊना की दृश कौर ने द्वितीय और कांगड़ा की टीम ए की आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कियों की बैलेंसिंग बीम में कांगड़ा की टीम ए की आरोही ने प्रथम, आकृति ने द्वितीय और जैसलीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा की टीम ए के पारिन शर्मा ने पहला, लक्ष्य ने दूसरा और अक्षित मसंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोमिल हॉर्स में कांगड़ा की टीम ए के लक्ष्य ने प्रथम, अभिनीत ने द्वितीय और पारिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *