[ad_1]
दूसरे प्लांट का मुनीम खरीदता था चोरी का तारकोल
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका तारकोल चोरी करने का गिरोह है। वह लोग सड़कों के किनारे लगाए गए गिट्टी प्लांट में रखे तारकोल के ड्रमों की चोरी करके पिकअप में लाद लेते हैं। इसे लादने के लिए पटरा, बल्ली व सीढ़ीनुमा लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रवि, करन व लल्ला बंद पड़े प्लांटों पर कचरे की सफाई का काम करते हैं।
इसी समय रेकी भी करते रहते हैं कि कहां पर बचा हुआ तारकोल का ड्रम रखा है, जबकि बृजेश कुमार उर्फ वर्मा एक प्लांट पर मुनीम का काम करता है। वही चोरी किए गए तारकोल को खरीदता है। गिरोह के बाकी लोग विभिन्न जगहों से तारकोल ड्रमों की चोरी करके एक जगह इकट्ठा करते हैं। इसके बाद मुनीम के जरिये सस्ते दामों पर बेच देते हैं। अयोध्या पिकअप चलाता है।
इस टीम को मिली कामयाबी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नरायन लाल श्रीवास्तव, प्रभारी स्वाट टीम उमा शंकर त्रिपाठी, एसआई अनिल कुमार यादव, सुभाष मौर्या, नरेन्द्र सिंह थाना वाल्टरगंज, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, विनोद यादव, बलवंत यादव, जितेन्द्र शाह, शिवानन्द सिंह, राकेश चौहान, प्रमोद यादव, प्रमोद भारती, मुकेश साहनी, सुधीर कुमार शर्मा, अरविन्द यादव, धीरज कुमार यादव, किशन सिंह, रमेश कुमार, जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद शामिल रहे।
[ad_2]
Source link