[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Updated Tue, 21 Nov 2023 10:17 AM IST

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बस्ती जिले में जांच कमेटी ने महिला अधिकारी के नायब तहसीलदार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। सोमवार देर शाम सौंपी रिपोर्ट में कमेटी ने पूरे प्रकरण में बलरामपुर उतरौला के व्यक्ति की भूमिका को संदिग्ध बताया है। मामले की गंभीरता से जांच करने की सिफारिश की है। डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
महिला अधिकारी ने नायब तहसीलदार पर दुष्कर्म का प्रयास और जान ने मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। वहीं, मामला सामने आते ही डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है।
तीन महिला राजपत्रित अधिकारियों की कमेटी की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला अधिकारी के आवास में कोई अन्य पुरुष मौजूद था, जिसने आरोपी नायब तहसीलदार को फोन पर अपशब्द कहे।
[ad_2]
Source link