Basti News: फोरलेन के डिवाइडर पर चढ़कर पलटी पिकअप, लखीमपुर के 13 मजदूर घायल

[ad_1]

Pickup overturned after climbing on fourlane divider 13 laborers of Lakhimpur injured

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

लखीमपुर से गोरखपुर जा रही मजदूरों से भरी पिकअप सोमवार को भोर में करीब चार बजे हर्रैया थाने के गजानन ढाबे के पास अनियंत्रिति होकर पलट गई। जिसमें सवार 13 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया।

जहां दो मजदूरों को गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अन्य मजदूरों का उपचार सीएससी कप्तानगंज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

गोरखपुर के पास हो रहे सड़क बनाने का काम करने के लिए लखीमपुर से मजदूर गोरखपुर लाए जा रहे थे। 13 मजदूर पिकअप में सवार होकर रविवार रात में वहां से निकले। भोर में करीब चार बजे पिकअप के चालक को झपकी आ गई। जिससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और पिकअप में सवार 13 मजदूर घायल हो गए। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में महाराजगंज चौकी पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया।

ये मजदूर हुए घायल

प्रहलाद पुत्र कल्लू निवासी पचासा थाना ईसानगर लखीमपुर, इतवारी पुत्र पहलाद, बराती पुत्र प्रहलाद, विनोद पुत्र कैलाश, इंद्रजीत (19) पुत्र सफलू, सूरज (17) पुत्र हरिश्चंद्र, जय राम (22) पुत्र कैलाश, प्रदीप (18) पुत्र पन्नालाल, गुड्डू (19) पुत्र मधुकर, हजाम (16) पुत्र मधुकर रामजीत (20) पुत्र श्री कृष्णा, सूर्य लाल (17) पुत्र हरीश निवासी नूरबन पुरवा थाना धौराहरा जिला लखीमपुर, सुनील कुमार पुत्र जोखू निवासी कराती पुरवा थाना ईसानगर लखीमपुर घायल हो गए। जिसमें प्रहलाद और उसके पुत्र इतवारी को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *