[ad_1]

बस्ती में पुलिस एनकाउंटर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बस्ती जिले में परशुरामपुर थानाक्षेत्र के हरिगांव में सीएससी संचालक वीरेंद्र राजभर को गोली मारने के एक आरोपी शिवम सिंह को पुलिस ने मंगलवार तड़के धेनुगांवा के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।
इलाज के लिए पुलिस टीम उसे लेकर पहले सीएचसी परशुरामपुर पहुंची, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही विजय कुमार के बांह में भी गोली लगी है। उसे भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
पकड़ा गया बदमाश शिवम इसी थानाक्षेत्र के पड़री बाबू गांव का निवासी है। 2019 में गांव के शिवपाल सिंह हत्याकांड में वह अपने पिता, चाचा और अन्य लोगों के साथ जेल भेजा गया था। जमानत पर छूटकर वह इन दिनों बाहर था।
बता दें कि सोमवार को दोपहर बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने रुपये निकलने की बात कहकर सीएससी संचालक को उलझाया। इस बीच एक बदमाश ने संचालक की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। बगल के दुकानदार जब मदद के लिए पहुंचे तो बदमाश सीएससी संचालक के पैर में गोली मारकर फायर करते हुए भाग गए थे।
[ad_2]
Source link