BEd Counselling: एचपीयू इक्डोल में भर गईं ओबीसी, सामान्य वर्ग की सीटें, अब 49 सीटों के लिए होगी काउंसलिंग

[ad_1]

BEd Counselling: OBC, General category seats filled in HPU Icdeol

एचपीयू इक्डोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा संस्थान (इक्डोल) में जुलाई सत्र के लिए शनिवार को भी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रही। बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप कटोच और प्रो. सुरेंद्र शर्मा की देखरेख में चल रही काउंसलिंग में शनिवार को कला संकाय की सीटों के लिए अलग-अलग श्रेणी के 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। देर शाम तक चली प्रक्रिया में 450 में से 401 सीटों का आवंटन कर दिया गया। अब कुछ ही श्रेणी के लिए आरक्षित 49 सीटों के लिए शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग हाेगी।

प्रो. कटोच ने बताया कि सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग की सभी सीटें भर चुकी हैं। अब इन श्रेणी के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। अब आरक्षित एससी, एसटी, कल्चरल, स्पोर्ट्स, ईडब्ल्यूएस की शेष बची सीटों के लिए ही काउंसलिंग होगी। एससी, अनुसूचित जनजाति सीटों के लिए क्वालीफाई एग्जाम में 45 फीसदी की शर्त को पूरा करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, आर्थिक रूम से कमजोर, खेल और कल्चरल कोटा की सीटों के लिए एग्जाम में 50 फीसदी अंक लेने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। शेड्यूल अनुसार 18 और 19 सितंबर को सीटें भरने के लिए काउंसलिंग होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *