Begusarai: पशु चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]

A young man was beaten fiercely by the mob on charges of animal theft.

पशु चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव की है। आरोपी युवक की पहचान राहतपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात तीन की संख्या में आए चोरों द्वारा गाय और भैंस की चोरी की जा रही थी, तभी लोगों ने एक चोर को मौके वारदात से खदेड़ लिया, जबकि दो चोर भागने में सफल रहे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं स्थानीय लोगों ने एक चोर को एक बंद कमरे में बंधक बना दिया और घंटे तक उसे बेहरमी से पीटते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिछले कई महीने से इस इलाके में पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। बीती रात भी चोरों के द्वारा पशु चोरी कर भाग रहे थे, तभी लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दो चोर भागने में सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। इधर, आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया कि गांव में किसी के साथ झगड़ा हुआ था और उस झगड़े से बचने के लिए इस गांव में आकार सोने के लिए आए थे, लेकिन लोगों ने गाय और भैंस चोरी के आरोप में उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *