[ad_1]

भीषण आग की चपेट में आए 12 से ज्यादा घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना चाकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंदटोली गांव की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
20 लाख की संपत्ति जलकर राख
वहीं आग ने इतना विकराल रूप ले रखा था कि आसपास के एक दर्जन से अधिक घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग बुझा नहीं सके। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल कर्मी को दी। मौके पर कई पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर घर वालों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस अगलगी में 20 लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गई है।
[ad_2]
Source link