Bengaluru Blast Case: बरेली में एनआईए ने मौलाना से की नौ घंटे पूछताछ, फोन और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए

[ad_1]

Bengaluru IED Blast Case NIA interrogated Maulana for nine hours in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media

विस्तार


बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को आईईडी ब्लास्ट में संलिप्तता के शक में एनआईए ने बुधवार को बरेली के धौरांटांडा के एक मौलाना को हिरासत में लिया। भोजीपुरा थाने में नौ घंटे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। धमाके के तुरंत बाद मौलाना बंगलूरू से बरेली आ गया था। इसके बाद वह विदेश जाने की तैयारी में था। इन्हीं गतिविधियों को संदेह के दायरे में रखकर एनआईए ने कार्रवाई की।

एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की लखनऊ यूनिट की टीम बुधवार को स्थानीय पुलिस और नायब तहसीलदार को साथ लेकर सुबह करीब छह बजे मौलाना के घर पहुंची। वह घर पर नहीं मिला तो पिता को साथ लेकर टीम एक धार्मिक स्थल गई। वहां से सुबह करीब सात बजे मौलाना को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में शाम चार बजे तक मौलाना से पूछताछ की गई। थाना पुलिस के मुताबिक मौलाना बंगलूरू के एक धार्मिक स्थल में रहता था। धमाके के तुरंत बाद वह बरेली आ गया। 

वरुण गांधी का भावुक पत्र: मैं आपका था, हूं और रहूंगा… पीलीभीत से अंतिम सांस तक खत्म नहीं होगा रिश्ता; पढ़ें

एनआईए की स्थानीय इकाई की जांच में मौलाना की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मौलाना के विदेश जाने की सूचना पर शक और गहरा गया। इसके बाद एनआईए की लखनऊ यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौलाना से पूछताछ में अहम सुराग नहीं मिला है। इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि फिलहाल मौलाना को घर भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *