Bettiah: बेतिया में आग लगने के दो मामले, माधोपुर और मझौलिया में छह घर जलकर हुए खाक, महिला सहित तीन लोग झुलसे

[ad_1]

Bettiah: Six houses burnt to ashes in Madhopur and Majhaulia of Bettiah.

मौके पर मौजूद पीड़ित परिवार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के गौनाहा प्रखंड के बैरिया माधोपुर गांव में मंगलवार आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। दूसरी घटना जिले मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर गांव में हुई। यहां भी आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गौनाहा प्रखंड के माधोपुर पंचायत के बैरिया माधोपुर गांव में मंगलवार की सुबह तीन बजे आग लगने से महादलित परिवार के तीन घर जल कर राख हो गए। आग बुझाने के क्रम में भोला बैठा, कृष्ण मोहन बैठा और झून्नी देवी पूरी तरह झुलस गईं। तीनों घायलों का इलाज गौनाहा रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है। माधोपुर पंचायत के मुखिया मंजुला मिश्रा ने बताया कि आग अचानक लगी। इस घटना में तीनों परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।  

इस संबंध में सीओ विवेक कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर माधोपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी आदित्य कुमार को भेजा गया है। घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर गौनाहा थाना से अग्निशामक यंत्र को आग बुझाने हेतु स्थल पर भेजा गया था, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

उधर, मझौलिया थाना क्षेत्र में भी आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। घटना महोदीपुर वार्ड नम्बर 8 की बताई जा रही है। ग्रामीणों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते तीन घरों तक आग फैल गई। वहां मौजूद लोगों ने कई घरों को तोड़कर आग को फैलने से रोका। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने तक तीन परिवार का नुकसान हो चुका था। पीड़ितों का कहना है कि सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिला तो बहुत परेशानी हो जाएगी।

हालांकि कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान अभी लगाया जा रहा है। वहीं, अंचल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना में नवेश्वर राम, सुंदरी देवी, बाबूलाल राम का घर और सामान जलकर राख हो गया है। इन सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *