[ad_1]

महिला की हालत गंभीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में सड़क हादसे में एक प्रसूता महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया है। वहीं, घटना में सात लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना बगहा पुलिस जिला के नगर थाना क्षेत्र के एनएच-727 नौका टोला बड़ागांव के पास की है। वहीं, प्रसूता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में प्रसूता को अस्पताल ले जा रहे ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, प्रसूता ने मौके पर ही बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, प्रसूता को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
बताया जा रहा कि ट्रैक्टर खराब हुआ था, जिसके कारण टेंपो चालक को समझ में नहीं आया और डायरेक्ट पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। बताया गया कि वाहन में ड्राइवर समेत सात लोग सवार थे, जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल को दी गई। अस्पताल ने एंबुलेंस भेज सभी घायलों को अस्पताल लाया। परिजनों ने बताया कि प्रसव के लिए ऑटो से और अनुमंडलीय अस्पताल जा रहे थे, तब तक अचानक हादसा हो गया। वहीं, घटनास्थल पर ही प्रसूता ने बेटे को सुरक्षित जन्म दिया।
इधर, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि घायल तीनों लोगों का इलाज किया गया। तीन लोग खतरे से बाहर हैं। प्रसूता की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, बच्चे की स्थिति सामान्य है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link