Bettiah News: पिकअप सवार तीन लोगों को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी, स्थिति गंभीर

[ad_1]

Two people riding a pickup were shot by criminals

पिकअप सवार तीन लोगों को अपराधियों ने मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। इसी कड़ी में अपराधियों ने एक पिकअप पर सवार तीन लोगों को गोली मार दी है। घटना के बाद ड्राइवर ने घायल अवस्था में 2 किलोमीटर तक गाड़ी चलाकर खुद अपनी और अपने दोस्तों की जान बचाई है। 

बताया जाता है कि रविवार की सुबह अपराधियों ने पिकअप ड्राइवर समेत 3 लोगों पर फायरिंग कर दी। घटना में दो लोग घायल हो गए, इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति के सिर पर गोली लगी है, जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है, जबकि तीसरा व्यक्ति सुरक्षित है।

कुछ लोगों ने बताया कि परसौनी चौक पर एक पिकअप आकर रुकी और अंदर से लड़खड़ाते हुए लहूलुहान होकर तीन व्यक्ति पिकअप से बाहर निकले। उन लोगों ने बताया कि कुछ दूरी पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारी है। वह लोग यूपी के आजमगढ़ में रहते है, एक का नाम राजू कुमार और दूसरे का नाम यासिर अहमद है जो दोनो गंभीर रूप से घायल है, जबकि तीसरे कि स्थिती समान्य है। फिलहाल दोनों घायलों को जीएमसीएच बेतिया में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ले पटना रेफर किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार जहां गोली लगी, वहां से दो किलोमीटर पिकअप चलते हुए ड्राइवर परसौनी चौक पर पहुंचा। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी चौतरवा थाना को दी। थाने से पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए GMCH बेतिया पहुंचाया, जहां पर इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *