[ad_1]

होली खेलने के दौरान स्कूल में विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया के विद्यालय में होली खेलने के दौरान विवाद हो गया, जिसमें विद्यालय में घुसकर शिक्षकों से मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना जिले के नरकटियागंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सितवापुर उर्दू की है। जहां बच्चों के होली खेलने के बाद उत्पन्न विवाद मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामले में सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें सितवापुर गांव के मकसुद, सद्दाम, कलाम, तैयब, नेसार, रिजवान आदि को आरोपित किया गया है। एफआईआर में स्कूल के शिक्षक अब्दूल मजीद ने दर्ज कराई है।
एफआईआर में उसने बताया है कि बच्चे स्कूल में होली खेल रहे थे। इस बीच दो बच्चियों में झगड़ा हो गया। इसके बाद एक बच्ची के परिजन स्कूल में घुसकर मारपीट किए। इस घटना में अब्दूल मजीद और सुरेन्द्र कुमार के साथ-साथ दो शिक्षिकाएं भी घायल हो गई है। घायल शिक्षकों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अब्दूल मजीद नामक शिक्षक गांव के ही रहने वाले हैं। गांव में पर्व के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग न हो और बाजा आदि का प्रयोग नहीं हो, कमेटी बनाई गई है। कमेटी में मजिद भी शामिल है। गंवई विवाद को लेकर मामला भड़क उठा। गंवई विवाद बच्चियों के बीच झगड़ा तत्कालिक कारण बनी और यह घटना घटी।
इधर, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि विद्यालय की लचर व्यवस्था के कारण बच्चों में झगड़ा हुआ। इसकी जानकारी लेने के लिए जब वे लोग स्कूल पहुंचे, तब इस दौरान कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की है। इधर, शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक शिकारपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से शिकायत किए। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोषी लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link