Bhadohi: उधारी के पैसे को लेकर हुई थी अनुराग की हत्या, दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार

[ad_1]

Anurag Murder case due to borrowed money friends killed him bhadohi police arrested three people

भदोही एसपी ने किया अनुराग हत्याकांड का खुलासा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महतभदोही जिले के गोहिलाव गांव में हुए अनुराग हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ को बरामद किया। उधारी के पैसे को लेकर अनुराग की हत्या की गई थी। वारदात को अनुराग के दोस्तों ने ही अंजाम दिया।

बुधवार को एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बीते रविवार को चौरी थाना क्षेत्र के के गोहिलाव गांव निवासी अनुराग पटेल (35) की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। शव खेत में फेंका मिला था। घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर पुलिस टीम सक्रिय थी। तफ्तीश के दौरान अनुराग के मोबाइल की कॉल डिटेल से रजईपुर निवासी अमन प्रजापति, आकाश पटेल व राजन पटेल का नाम सामने आया।

महज तीन हजार रुपये के लिए की हत्या

उसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कंधिया फाटक के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। बताया कि जनवरी में वे सभी लोग घुमने गए थे। जहां अनुराग से आकाश ने तीन हजार रुपये उधार लिए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *