Bhadohi: पूर्व विधायक विजय मिश्र के भतीजे की संपत्ति जब्त, 1.10 लाख नकद और लाखों के आभूषण शामिल

[ad_1]

Property of former MLA Vijay Mishra nephew seized cash and jewelery worth lakhs included

विजय मिश्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व विधायक विजय मिश्र एवं उनके कुनबे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। भदोही के डीएम गौरांग राठी के आदेश पर पुलिस ने गैंग लीडर पूर्व विधायक के भतीजे सतीश  की 1.10 लाख नकद, चार लाख 70 हजार के आभूषण, मोबाइल सहित कुल पांच लाख 80 हजार की संपति जब्त की।

 प्रदेश सरकार संगठित अपराध एवं माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पेशेवर अपराधियों पर सख्ती की जा रही है। शासन स्तर पर चिन्हित माफिया और पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा की पांच लाख 80 हजार की संपति जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की अदालत के आदेश पर जब्त की गई।

एसपी ने बताया कि लूट और धमकी देने के मुकदमे में थाना जैतपुर, वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान गैंगस्टर के कब्जे से आभूषण आदि बरामद किया था। सतीश मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज ने अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक कृत्यों से अर्जित एक लाख 10 हजार 500 नकद, स्वर्ण धातु कड़ा, स्वर्ण धातु की दो चैन और सैमसंग मोबाइल को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया। सतीश मिश्रा के विरुद्ध गैंगस्टर, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, गाली-गलौज और धमकी देने सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *