[ad_1]

गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भदोही में गोपीगंज नगर के कोहरान मुहाल निवासी पूर्व महिला सभासद के साथ एक व्यक्ति द्वारा की गई अभद्रता एवं उनके सामने नग्न होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक के दिए पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले दिनों गोपीगंज के कोहरान मुहाल की पूर्व महिला सभासद ने तहरीर देकर मामले से अवगत कराया थाl चूड़ीहारी महाल निवासी जोगिंदर गुप्ता पर अनावश्यक गाली गलौज,अभद्रता करने का आरोप लगाया था।
जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस उस मामले में एक्शन लेने में हिचक रही थी। कार्रवाई के लिए थाने का लगातार चक्कर लगा रही पूर्व महिला सभासद शनिवार को समाधान दिवस मे पुलिस अधीक्षक के पास पहुच कर वायरल विडियो पर कार्रवाई न होने की शिकायत की। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दे दिया। पुलिस अधीक्षक का रुख देख पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 294 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link