[ad_1]

जानें शुभ मुहूर्त
-
भाद्रपद मास की पूर्णिमा 10 सितंबर दिन शनिवार को है.
-
भाद्रपद पूर्णिमा का शुभ समय-11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 43 मिनट तक

-
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 23 मिनट से दोपहर 03 बजकर 13 मिनट तक
-
अमृत काल- रात 12 बजकर 34 मिनट से देर रात 02 बजकर 03 मिनट तक
-
भाद्रपद पूर्णिमा का चंद्रोदय का समय- 10 सितंबर को चंद्रमा का उदय शाम 06 बजकर 49 मिनट से होगा

तर्पण के प्रकार
1- पितृतर्पण , 2- मनुष्यतर्पण, 3- देवतर्पण, 4- भीष्मतर्पण, 5- मनुष्यपितृतर्पण, 6- यमतर्पण

श्राद्ध विधि
सर्वप्रथम दक्षिण दिशा की और मुंह करके दाहिना घुटना जमीन पर लगाकर, जनेऊ अंगौछा को बाये कंधे पर रखे गायत्री मंत्र से शिखा बांध ले. तिलक लगाये. दोनों हाथ की अनामिका अंगुली में कुशो का पवित्री (पैती) धारण करें. फिर तर्पण करे.

फिर दोनों हाथ जोड़कर पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें आमंत्रित करें. अपने पितरों का नाम लेते हुए आप कहें कृपया यहां आकर मेरे दिए जल को आप ग्रहण करें. जल पृथ्वी पर डाले.
[ad_2]
Source link