Bhai Dooj 2022 Thali Decoration: भाई को तिलक करते समय थाली में जरूर रखें ये चीजें, नोट कर लें जरूरी बातें

[ad_1]

Bhai Dooj 2022 Thali Decoration: भाई दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस त्योहार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. कई लोग को भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के दौरान उन्हें ये नहीं मालूम होता कि भाई को तिलक लगाते समय थाली में किन चीजों का होना बेहद जरूरी माना जाता है.

थाली में जरूर होनी चाहिए ये चीजें

भाई दूज (Bhai Dooj 2022) पर भाई की आरती करते समय थाली में सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, मिठाई, कलावा, दूब घास और केला जरूर होना चाहिए. इन सभी चीजों के बिना भाई दूज का त्योहार अधूरा होता है.

पूजा की थाली तैयार करने का सही तरीका

  • नया या साफ थाली रखें

  • उसमें गंगाजल थाली को पवित्र कर लें

  • आप उस थाली को फूलों से अच्छी तरह सजा सकते हैं

  • थाली को सजाने के बाद उसमें रोली और अक्षत रखें

  • अक्षत रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी चावल का दाना टूटा हुआ न हो

  • थाली में सूखा नारियल रखें. भाई दूज के दिन भाई को सूखा नारियल देना शुभ होता है.

  • घी के दिए अवश्य रखें, भाई को तिलक लगाते समय उसकी आरती अवश्य उतारें

बहनें ना करें ऐसी गलतियां

भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के दिन बहनों भाई की आरती और तिलक लगाने के बाद ही ग्रहण करनी चाहिए.

शुभ मुहूर्त में ही करें पूजा

भाई बहन के बीच नोकझोंक होता रहता है, लेकिन भाई दूज के दिन लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल न करें.

भाई दूज क्यों मनाया जाता है

कहा जाता है कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर उनसे मिलने पहुंचे थे, तब यमुना इस बात से बेहद खुश होकर उनकी खातिरदारी के लिए अपने हाथों से पकवान बनाती है. साथ ही आगमन की तैयारी कर उनकी आरती उतारती है उन्हें तिलक लगाती है और उन्हें खाना खिलाती है. उस दिन यमराज ने यमुना को वरदान दिया था कि आज के दिन जो बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाएगी, उसके भाई को दीर्घायु प्राप्त होगी. तभी से बहने अपने भाई के लिए भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का व्रत रखती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *