Bhai Dooj 2023: डेट को लेकर ना हो कंफ्यूज, जानें 14 या 15 नवंबर, कब है भाई दूज

[ad_1]

bhai dooj

सनातन धर्म ही एक ऐसा है जो पेड़ पर्वत सांप बिच्छू पर्यावरण पत्थरों तक को पूछता है यहां तक की प्राण को हरने वाले यमराज यमदेव को भी पूजने का उन्हें सम्मान प्रकट करने की परंपरा है.

bhai dooj date

इस साल भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को समर्पित है. भाई दूज और यम द्वितीया का पर्व 15 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा.

bhai dooj 2023

द्वितीया तिथि 14 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से प्रारंभ होगी और 15 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी, इस साल भाई दूज 15 नवंबर 2023 को उदया तिथि में ही मनाया जाएगा.

god yamaraj

भाई दूज के पीछे की कथा

सूर्य देव की दो संताने पुत्री यमुना और पुत्र यमराज किसी अन्य कथा के अनुसार यमुना गोलोक में और यमराज यमलोक में इनका निवास स्थान रहा, दोनों भाई बहनों में अत्यंत प्रेम था अलग-अलग रहने के कारण मन व्याख्यित भी था.

Bhai Dooj 2023 Date Time

एक बार यमुना अपने प्रिय भाई यमराज को बहुत ही मिलने की इच्छा से स्मरण करने लगी और भाई को सूचित किया कि वह मेरे घर आए और भोजन करें हुआ भी ऐसा ही, यमदेव ने सोचा हम तो लोगों का प्राण हरने वाले हैं मुझे तो कोई नहीं स्मरण करेगा ना ही कोई अपने घर बुलाएगा किंतु बहन ने बुलाया है तो मुझे जरूर जाना चाहिए और यमदेव यमुना के घर गए.

bhai dooj date

जिस दिन यमराज यमुना के घर पहुंचे वह दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी, तब से आज भी यह परंपरा चली की कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीय के दिन भाई अपने बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करते हैं.

bhai dooj katha

बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई के जीवन में उन्नति हो ऐसा भगवान से वरदान मांगती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *