Bhanupalli Bilaspur Railline: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन का बध्यात से बरमाणा तक आरएंडआर प्लान तैयार

[ad_1]

R&R plan ready for Bhanupalli-Bilaspur rail line from Badhyat to Barmana

रेललाइन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए बध्यात से बरमाणा तक भूमि अधिग्रहण का पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्लान तैयार तैयार है। इसी सप्ताह फाइनल टच दे देने के बाद प्लान को एडीसी और डीसी बिलासपुर की मंजूरी के बाद मंडलायुक्त को भेजा जाएगा। बध्यात से बरमाणा तक 11.1 किलोमीटर रेल लाइन के निर्माण के लिए 538 बीघा निजी भूमि का अधिग्रहण होना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन ने सामाजिक प्रभाव आकलन के बाद आगामी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद आरएंडआर प्लान को तैयार किया गया है।

प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद भूमि के अधिग्रहण की अंतिम प्रक्रिया शुरू होगी। बताते चलें कि बिलासपुर से बध्यात तक करीब 17 गांवों में भूमि के अधिग्रहण का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में फैसला आने तक इस अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सकेगा। इसे देखते हुए रेलवे की भूमि अधिग्रहण इकाई बध्यात से आगे अधिग्रहण कार्य को पूरा करने के लिए प्रक्रिया को पूरा कर रही है। आरएंडआर प्लान के बाद भूमि मालिकों को सेक्शन 19 की अधिसूचना जारी होगी। जबकि, अधिग्रहण के लिए अंतिम अधिसूचना सेक्शन 22 और 23 की होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *