Bharat 6G Alliance: भारत में लॉन्च हुआ 6जी अलायंस, दूसरे देशों से पहले आयेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

[ad_1]

Bharat 6G Alliance के तहत सार्वजनिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और अन्य विभाग साथ आकर 6G को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. साथ ही नये आइडियाज के साथ इसे बेहतर बनाया जाएगा. इसमें नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन का भी साथ होगा. टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के अनुसार, भारत 6जी एलायंस (Bharat 6G Alliance) अगले दशक में उभरती टेलीकॉम टेक्नोलॉजी और प्लैटफाॅर्म्स के विभिन्न पहलुओं पर गाइड करेगा और भारत को 2030 तक 6जी टेक्नोलॉजी और मैनुफैक्चरिंग में अग्रणी योगदान करने में सक्षम बनाएगा. भारत 6जी अलायंस (Bharat 6G Alliance) एजुकेशन सेक्टर, घरेलू इंडस्ट्री, नेशनल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और सरकार की ओर से सहायता प्राप्त मानक संगठनों का एक गठबंधन होगा. उम्मीद है कि बी6जीए (B6GA) भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट्स और आगे के विकास के आधार पर अपने प्लान ऑफ ऐक्शन का फ्रेमवर्क तैयार करेगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *