Bharat Bandh been called today against policies of Centre

[ad_1]

रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की ओर से शुक्रवार को बुलाये गये भारत बंद को देखते हुए राजधानी रांची में भी पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. उल्लेखनीय है कि इस बंद में झामुमो और कांग्रेस ने भी शामिल रहने की घोषणा की है. इस बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. इनकी प्रतिनियुक्ति राजधानी रांची के अलावा आसपास के इलाके में विशेष रूप से की जायेगी. इसमें 500 फोर्स रांची पुलिस के अनुरोध पर पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदान किया गया हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बंद का असर रांची के ग्रामीण इलाके में ज्यादा देखने को मिल सकता है. इस कारण ग्रामीणों इलाकों पर विशेष नजर है. थाना प्रभारी और डीएसपी को अपने- अपने इलाके में भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र में विधि- व्यवस्था की मॉनिटरिंग सिटी एसपी और ग्रामीण इलाकों की मॉनिटरिंग ग्रामीण एसपी करेंगे.

ऑटो चालक यूनियन ने भी किया समर्थन

इधर, ऑटो चालक यूनियन के एक गुट रांची जिला ऑटो चालक यूनियन की आपात बैठक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. इससे शुक्रवार को शहर में ऑटो का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Also Read: सीएम चंपाई सोरेन ने अपने गांव के लोगों से मिलकर सुनी उनकी परेशानी, इन्हें बुलाया रांची

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *