Bharat Jodo Yatra: राहुल के निशाने पर PM मोदी, बोले- अरबपति मित्रों का कर्ज एक मिनट में माफ, किसान मर रहा भूखा

[ad_1]

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्जा एक मिनट में माफ कर देंगे, लेकिन किसान के भूखा मरने के बाद भी उसका कर्जा माफ नहीं करेंगे।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन बुधवार शाम को बागपत के कस्बा बड़ौत में छपरौली चुंगी पर आयोजित सभा को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि मोदी के चार खास मित्र है। वह एयरपोर्ट, रेलवे सहित अन्य सरकारी विभागों का निजीकरण करके उन चार मित्रों को सौंपना चाहते हैं। हमने सोचा कि संसद में काम के मुद्दे उठाएंगे। नोटबंदी, जीएसटी के गलत फैसलों पर बोलने की कोशिश की। जमीन अधिग्रहण कानून को जब मोदी सरकार लेकर आई तो रद्द कराने की कोशिश की। लेकिन हमारा माइक बंद कर देते हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार पहले नोटबंदी, गलत जीएसटी जैसी कई गलत पॉलिसी लाकर देश के किसानों, मजदूरों व युवाओं को डराने का काम करती है, फिर उस डर को नफरत में बदल देती है। दूसरा कोई आवाज नहीं उठाता है। तब हमने सोचा की जनता के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर चलकर जनता से बातचीत करें, जनता की आवाज सुने और जनता के दिल में बस जाए। कांग्रेस की यह भारत जोडो यात्रा देश में नफरत की जगह अमन व शांति लाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि आप ये मत सोचना कि 3000 किलोमीटर कम होते हैं। 110 दिन हो गए, लेकिन अजीब सी बात है, मैं थका नहीं। मेरा चेहरा देखो, आज भी उत्साह है, यह सब जनता का ही प्यार है।

मेरे टीशर्ट पहनने पर सवाल, किसान-मजदूर फटी शर्ट में कैसे घूमते हैं, ये कोई नहीं पूछता

राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे पूछते हैं कि आपने टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, लेकिन कोई ये कभी नहीं पूछेगा कि हिंदुस्तान के बच्चे, किसान, मजदूर फटी शर्ट में कैसे घूमते हैं। उन्होंने मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि यहां काम के मुद्दों पर कोई बात नहीं करता और न सवाल पूछता है। अफ्रीका से हिंदुस्तान में चीता आया, बस पूरे दिन यह दिखाते रहते हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *