BharatPe को बड़ा झटका, चीफ बिजनेस ऑफिसर Dhruv Dhanraj Bahl ने दिया इस्तीफा

[ad_1]

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच भारतपे के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) ध्रुव धनराज बहल चार साल बाद कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. हाल में गुरुग्राम की कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों ने पद छोड़ा है. बहल 2020 में परिचालन प्रमुख के रूप में कंपनी में शामिल हुए था. बाद में उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया. उसके बाद कारोबारी कर्ज को लेकर उन्हें सीबीओ बनाया गया.

उद्यममिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे

मामले पर बात करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, बहल अपने उद्यममिता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं. वह संगठन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है. हम भारतपे में उनके योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. बहल भारत फाउंडर्स फंड के साथ एक उद्यम भागीदार हैं. उन्होंने पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है. भारतपे में शामिल होने से पहले वह बीमा कंपनी रोडजेन में सीबीओ थे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *