[ad_1]

पंकज कुमार की फाइल फोटो
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय भोज कार्यक्रम चल रहा था। वारदात के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार मृतक 20 वर्षीय पंकज कुमार जमीरा गांव निवासी हरे कृष्ण नारायण का बेटा था। घर में भोज का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो युवक आए और बातचीत करने के बहाने पंकज को घर के पीछे ले जाकर गोली मार दी। पंकज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के पिता हरि कृष्ण नारायण ने बताया कि हम लोग बगल के घर में शादी समारोह के मारवान में व्यस्त थे। तभी सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लगी है। मेरी या मेरे बेटे की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी। मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी।
वहीं, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव में एक व्यक्ति के घर भोज का प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान उसके घर के एक व्यक्ति को संभवत: दो परिचित युवक बात करते हुए गली में ले गए और वहां पर उसको गोली मार दी। इसके उपरांत अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link