Bhojpur Crime: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी बेकरी व्यवसाई की हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

[ad_1]

Bhojpur Crime Bakery businessman was murdered due to love affair six accused arrested

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोजपुर जिले में आरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहिया में हुए बेकरी व्यवसाई के ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया है। प्रेम-प्रसंग के चलते डेढ़ लाख रुपये सुपारी देकर बेकरी व्यवसाई की हत्या कराई गई थी।

बता दें कि 10 जून को बिहिया थाना क्षेत्र बिहिया में मनोहर उर्फ मिनची नाम के केक व्यवसाई को देर रात घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी गई थी। उसके बाद इलाज के लिए लाने के क्रम में व्यवसाई की मौत हो गई थी। हत्याकांड के बाद काफी राजनीति भी हुई, सड़क जामकर प्रदर्शन भी हुआ था। बावजूद पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लग रहा था। अब तकरीबन 20 दिन बीत जाने के बाद व्यवसाई की मर्डर मिस्ट्री के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किए। एसपी ने बताया कि मृतक के घर के पास के ही रहने वाले लालबाबू प्रसाद की पत्नी से मनोहर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पत्नी के प्रेम-प्रसंग से आक्रोशित लालबाबू प्रसाद पूर्व के अपराधियों से संपर्क किया और बिहिया के रहने वाले अपराधियों को बैंगलोर से बुलाया। डेढ़ लाख रुपये में मनोहर के हत्या की सुपारी दिया, जिसके बाद अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के तहत मनोहर को केक खरीदने के बहाने बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दिए। 

हत्याकांड के बाद सभी अभियुक्त इधर-इधर फरार हो गए। घटना का कोई ट्रैस नहीं मिल रहा था, जिसके बाद मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया और जिस नंबर पर ज्यादा बात हुई थी, उसकी जांच की गई तब परत दर परत मामला खुलता गया। उसके बाद लालबाबू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया और से पूछताछ की गई। तब मामले का उद्भेदन हुआ। मामले में सूटर, लाइनर, सुपारी देने वाला समेत छह गिरफ्तारी हुई है, एक अन्य अभियुक्त फरार है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *