Bhojpur News: आरा में ट्रेन के आगे आई स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होते-होते बचा

[ad_1]

Bhojpur News Scorpio badly damaged in front of train in Arrah a major accident was avoided

ट्रेन और स्कॉर्पियो की टक्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुगलसराय रेल मंडल के आरा-सासाराम रेल खंड पर भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के भूपौली क्रासिंग पर ट्रेन व स्कॉर्पियो की टक्कर हुई, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में ड्राइवर को चोटें आईं। लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ व उदवंंतनगर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया। स्कॉर्पियो की तलाशी पर पुलिस को रमेश यादव, कसाप के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे उदवंंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन सं 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी सासाराम से आरा की ओर जा रही थी। भूपौली गांव के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी। तब ही स्कॉर्पियो रेलवे ट्रैक पर फंस गई। उसी समय ट्रेन आ गई।

स्कॉर्पियो का गेट लॉक हो जाने से ड्राइवर उसी में फंसा रहा। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का गेट खुला गया। ट्रेन ने स्कॉर्पियो के पीछे से बायीं ओर टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बिजली पोल से टकरा कर दूर जा गिरी। इसमें ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक ट्रेन रूकती व आसपास के लोग जुटते ड्राइवर वहां से भाग निकला। ट्रैक पर खड़ी स्कॉर्पियो ट्रेन की चपेट में आ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *