Bhojpur News: दो फीट गली के विवाद में अधेड़ व्यक्ति को मारा चाकू, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

[ad_1]

Bhojpur News Middle aged man stabbed in dispute over two feet street

घायल व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोजपुर में जमीन के विवाद को लेकर एक शख्स ने दूसरे अधेड़ को चाकू मार दिया। चाकू अधेड़ के हाथ में लगी है। दरअसल, भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनांव गांव में गली के विवाद को लेकर एक अधेड़ को चाकू मार दी गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया गया।

जानकारी के अनुसार, जख्मी अधेड़ आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह के 56 वर्षीय पुत्र केदार नाथ सिंह हैं। घटना को लेकर केदार नाथ सिंह ने बताया कि अपने पड़ोसी राजन साह (आरोपित) के पूर्वज से पांच डिसमिल जमीन खरीदा है। उसी जमीन में राजन साह दो फीट सटकर अपना मकान बना लिया है, जिसको लेकर 2023 से ही विवाद चल रहा है। इसे लेकर उन्होंने सीओ को भी आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान जा रहे थे और उसी दौरान राजन साह बाजार से लौट रहा था।

इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अधेड़ के बाएं हाथ में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं, दूसरी ओर जख्मी अधेड़ केदार नाथ सिंह ने अपने पड़ोसी राजन साह उर्फ गुड्डू साह पर दो फीट गली के विवाद को को लेकर चाकू मारने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *