Bhojpur News: 148 किलो गांजे के साथ पिता व पुत्र गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

[ad_1]

Father and son arrested with 148 kg ganja

पकड़े गए दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा की बड़ी खेप को बरामद किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले पिता–पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 148 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब साढ़े दस लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर गजराजगंज थाना क्षेत्र के कुड़वा टोला, मसाढ़ गांव निवासी छोटन पंडित एवं उनके पुत्र धनजी पंडित शामिल है। इसे लेकर गजराजगंज ओपी कांड संख्या 125/24 धारा 20/22 (b)(ii) (c)29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गजराजगंज ओपी अंतर्गत कुड़वा टोला में छोटन पंडित अपने गौशाला में भारी मात्रा में गांजा की बड़ी खेत छुपा कर रखे हुए हैं। इसके बाद अवैध मादक पदार्थ की बरामद की एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक परिक्ष्वमान सह गजराजगंज ओपी अध्यक्ष रश्मि कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम में दरोगा हरिप्रसाद शर्मा, कन्हैया कुमार, राजाराम पासवान एवं ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।

दंडाधिकारी के समक्ष ली गई तलाशी

गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जैसे ही पुलिस टीम कुड़वा गांव के छोटन पंडित के गौशाला के पास पहुंची और देखा कि गौशाला में दो व्यक्ति आपत्तिजनक सामान छिपा रहे थे, जिसे पुलिस को देखकर कपड़ा से ढकने लगे हैं, उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में दंडाधिकारी के समक्ष विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान गौशाला से 15 पैकेट में रखा हुआ करीब 148 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी मार्केट में करीब 10:30 लाख रुपए बताई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *