Bhojpuri Navratri Songs: नवरात्रि में घर को बनाएं भक्तिमय, यहां सुनें पवन-खेसारी का टॉप 10 सुपरहीट देवी गीत

[ad_1]

Bhojpuri Navratri Songs 2023: कल बुधवार यानि 22 मार्च से नवरात्रि के पावन दिन शुरू होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में नवरात्रि की धूम अभी से देखने को मिल रही है. लखनऊ में लोग इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं घर को भक्तिमय बनाए रखने के लिए देवी बज रहा है. आज हम आपके लिए नवरात्रि पर बजाने के लिए कुछ खास गीत लेकर आए हैं जो आपको माता की भक्ति में लीन करवा देंगे. इन गानों में यह भोजपुरी सितारे माता की चुनरी ओढ़े और हाथ जोड़े उनके कदमों में जगह मांगते दिखाई दे रहे हैं. यहां सुनें पवन-खेसारी का टॉप 10 भोजपुरी सुपरहीट देवी गीत…

पवन सिंह का यह देवी गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाना को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. नाचऽ धनी धीरे धीरे… देवी गीत को पवन सिंह और सोना सिंह ने आवाज दी है. यह गाना नवरात्र में आपके घर को भक्तिमय बना देगा.

खेसारी लाल यादव को यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है. इस नवरात्र को खास बनाने के लिए यह गीत सुन सकते है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गीत से नवरात्रि के दौरान अपने घर को भक्तिमय बना सकते है.

खेसारी लाल और शिल्पी राज का यह देवी गीत लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को सुनकर आप भी भक्तिमय हो सकते है.

भोजपुरी इंडस्ट्री में पॉपुलर एक्ट्रेसेस की गिनती में अक्षरा सिंह का नाम शुमार होता है. अक्षरा सिंह का गाना काफी सुना और देखा जाता है. इसी में से सुपरहिट देवी गीत माईया के दरबार प्यारा लागेला… खूब पसंद किया जाता है.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना खूब सुना जाता है. इस गाने में पवन सिंह माथे पर लंबा सा टीका लगाए मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना खूब पसंद किया जाता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *