[ad_1]

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तन, मन, धन सब है तेरा, स्वामी सब कुछ है तेरा। तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। बीएचयू में युवा कलाकार कुछ इसी भाव से प्रभुश्रीराम को अपनी श्रद्धानिवेदित करने में लगे हैं। इसके लिए युवाओं ने कैलीग्राफी कला का माध्यम चुना है। इस विधि से कोई प्रभुश्रीराम का चित्र बना रहा है तो किसी ने रामदरबार की आकृति बनाने के साथ ही रामचरित मानस के दोहों को सुअक्षरों में लिखा है।
रामनगरी अयोध्या में बनकर तैयार भव्य मंदिर में अब प्रभुश्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा में केवल छह दिन का समय ही बचा है। देश के कोने कोने से लोग अलग-अलग सामान भी राम मंदिर में भेज रहे हैं। इन सबके बीच बीएचयू के दृश्य कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने भी एक अनूठी पहल की है। यहां डिजाइन इनोवेशन सेंटर के समन्वयक डॉ. मनीष अरोरा के निर्देशन में छात्र लैब में कैलीग्राफी कला के माध्यम से विशेष पोस्टर तैयार कर रहे हैं।
इसमें रामचरित मानस के दोहों की सुंदर लिखावट और भगवान राम की मनमोहक आकृति बरबस ही लोगों का ध्यान खींच रही है। एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक पोस्टर पर छात्रों ने भगवान राम की अलग-अलग आकृतियां बनाया तो ढेर सारे दोहे भी लिखे हैं। इसके अलावा रामनाम के पत्थर की आकृति भी कागज पर उकेरा है।
[ad_2]
Source link