BHU: कैंपस में छात्रा से फिर छेड़खानी, नशे में धुत आरोपी को छात्रों ने पीटा, पुलिस के हवाले किया गया

[ad_1]

बीएचयू सिंह द्वार

बीएचयू सिंह द्वार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) स्थित मधुबन में मंगलवार की देर शाम नशे में धुत एक युवक ने छात्रा से छेड़खानी कर दी। छात्रा की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर आई और युवक को पकड़कर लंका थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच छात्रों ने छेड़खानी के आरोपी की जमकर धुनाई भी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के मुताबिक, वह अपने दोस्तों के साथ मधुबन में खड़ी थी। इसी दौरान नशे में धुत युवक आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गालीगलौज करने लगा। युवक की करतूत के बारे में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान सोनभद्र जिले के परही तिलौली कला, पटेहरा निवासी रवींद्र कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय का कहना है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के माध्यम से छात्रा की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *